स्त्री शक्ति महिला आघाडी संघटना चंद्रपुर द्वारा पहले भी संबंधित विषय को लेकर आंदोलन किया गया था! जिसके बाद में प्रशासन द्वारा बस स्टॉप पुल पर बने गड्डे की मरम्मत की गई थी. परंतु पुलिया के नीचे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. अभी वर्तमान में कुछ दिनों से बस स्टॉप के पुलिया पर तथा वरोरा नाके के पुलिया पर जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं. रोजाना इसी मार्ग से मंत्री, आमदार, जिलाअधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आरटीओ अधिकारी, का आना-जाना लगा रहता है. फिर भी किसी का ध्यान जनता से जुड़ी समस्या पर क्यों नहीं जाता ? पुल पर बने गड्ढे के चलते बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. बस स्टॉप पुलिया के नीचे अवैध रूप से भारी मात्रा में ऑटो तथा अन्य वाहन खड़े रहते हैं. जिसकी वजह से रोजाना कई दुर्घटनाएं हो रही है आप से विनंती है कि जनता की समस्याओं को ध्यान रखकर जल्द से जल्द योग्य कार्रवाई करें कार्रवाई नहीं होने पर दिनांक 18/9 /2023 रोज जनहित में स्त्री शक्ति महिला आघाडी संघटना द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.