चंद्रपूर:- 7th National conference 2024 Maharashtra Sadan,New Delhi ,”भारतीय संविधान संस्था महासंघ (इंडिया)”
इनके द्वारा 26 जून को राज्श्री शाहू महाराज 150 जयंती का कार्यक्रम महाराष्ट्र सदन न्यू दिल्ली में हुआ
विगत २० वर्षो से आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई कढ़ाई सीखा कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है ।
वर्तमान में यंग चंदा ब्रिगेड की अल्पसंख्यक महिला शहर अध्यक्ष बन कर व आमदार मा. किशोर भाऊ जोर्गेवार जी के मार्गदर्शन व सहयोग से हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अनवर प्रयास कर रही है । चीफ गेस्ट माननीय रामदास आठवले जी यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट एंड सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, डॉक्टर एस एन पठान वाइस चांसलर रिटायर तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी फ्रॉम डायरेक्टर गवर्नमेंट महाराष्ट्र, माननीय भाऊसाहेब आर. वाकचौरे जी मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट लोक सभा (शिरडी महाराष्ट्र) ,
चीफ ऑर्गेनाइजर मा .गोरखसाठे जी आदि मान्यवर की उपस्थिति